*पाटन : छत्तीसगढ़ शासन द्वारा चलाए जा रहे सुशासन तिहार समाधान के तहत आज 21/05/2025 को नगर पंचायत पाटन के वार्ड 15 अटारी में वार्डो का समाधान शिविर आयोजित की गई जिसमें नगरवासी अपनी जन समस्या , मांग, शिकायत हेतु आवेदन किए एवं संबंधित विभाग द्वारा त्वरित समाधान भी किया गया,
राशन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, आदि का वितरण किया गया, जिसमें शिक्षा विभाग, परिवहन विभाग, समाज कल्याण, ऊर्जा विभाग, कृषि विभाग,सहकारिता विभाग,पशु चिकित्सा विभाग, श्रम विभाग,आयुष विभाग, पुलिस विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, स्वास्थ्य विभाग, वन विभाग,खनिज विभाग,लोक निर्माण विभाग, विद्युत विभाग राजस्व विभाग,खाद्य विभाग ,नगरीय प्रशासन विभाग
शामिल हुई। शिविर में कुल ….538 आवेदन प्राप्त हुए एवं …..53 का निराकरण त्वरित किया गया ,
शिविर में प्रमुख रूप से नगर पंचायत पाटन अध्यक्ष योगेश निक्की भाले, नगर पंचायत पाटन cmo हेमंत वर्मा, पाटन मंडल अध्यक्ष श्रीमति रानी बंछोर जी, सभापति केवल देवांगन, पार्षद देवेंद्र ठाकुर, पार्षद श्रीमति अन्नपूर्णा पटेल, पार्षद श्रीमति संगीता धुरंधर, पार्षद दीपक यादव, पार्षद गुनीराम कौशिक ,केशव बंछोर , प्रकाश बिजौरा,बाबा वर्मा सहित नगर पंचायत पाटन के समस्त अधिकारी , कर्मचारी गण उपस्थित थे।

- May 21, 2025
“सुशासन तिहार समाधान शिविर” के तहत आज नगर पंचायत पाटन में समाधान शिविर आयोजित की गई
- by Ruchi Verma