पाटन। दुर्ग पाटन रोड में पंदर मोड़ वर्मा बोरवेल्स के पास एक तेज रफ्तार कार ने भैंस को ठोकर मारी है। जिससे की भैंस को मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है की एक नेक्सान कार ने यह ठोकर मारी है। जिससे की कार का सामने का हिस्सा क्षतिग्रत हो गई है । कोई कार का नंबर देखते इससे पहले चालक कार तेजी से चलाते हुए वहा से गायब हो गया।

- June 8, 2024
तेज रफ्तार अज्ञात नेकसान कार ने सड़क पर चल रही भैंस को मारी टक्कर, भैंस की मौत, कार सहित चालक भागे
- by Balram Yadu