पाटन। क्षेत्र में जनसंपर्क के दौरान सभापति प्रणव शर्मा द्वारा ग्राम पंचायत करगा स्थित प्राथमिक शाला का आकस्मिक निरीक्षण किया गया जहां एक बच्चे को खेलते समय पैर में ज्यादा चोट लग गई थी । और वहां कोई भी शिक्षक उपस्थित नहीं था। शाला विकास समिति एवं आमजनो ने जानकारी दिया कि प्राथमिक विद्यालय के प्रधान पाठक संतोष सारसीहा प्रतिदिन समय पर स्कूल नहीं आता है, निरीक्षण करने पर शिक्षकों के आने का कोई समय तय नहीं होना पाया गया, इस दौरान विद्यालय रसोईये के भरोसे छोड़ दिया जाता है, बच्चे मनमर्जी इधर-उधर घूमते रहते हैं, 2 जुलाई बुधवार को एक बच्चे के पैर में बड़ा चोट लग जाने से बड़ा दुर्घटना होते होते टल गया।

- July 2, 2025
करगा के विद्यालय में छात्र को लगी चोट, कोई शिक्षक उपस्थित नहीं, एक मात्र शिक्षक वह भी हमेशा विलंब से पहुंचते है स्कूल
- by Ruchi Verma