बलौदाबाजार। जिले मे संचालित सीमेंट सयंत्र एवं क्रेशरों के खनन क्षेत्र के समीपवर्ती इलाकों मे पेयजल एवं क़ृषि निस्तारी की समस्या की सतत निगरानी एवं निराकरण कराने के लिए कलेक्टर दीपक सोनी के द्वारा एक समिति गठित कर दी गई है। समिति 15 दिवस के भीतर सभी सीमेंट सयंत्रो एवं क्रेशर क्षेत्र का भ्रमण कर तथ्यों की समुचित जांच करेंगे। पेयजल एवं क़ृषि निस्तारी की समस्या पाए जाने पर सम्बंधितों से समस्या का समाधान कराते हुए जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे।
समिति मे सम्बंधित अनुविभागीय अधिकारी राजस्व क़ो अध्यक्ष एवं उप संचालक़ खनिज प्रशासन क़ो सदस्य सचिव बनाया गया है। वहीं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन अभियंता, जल संसाधन विभाग के कार्यपालन अभियंता, उप संचालक क़ृषि, महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र,सहायक संचालक औद्योगिक स्वास्थ्य एवं सुरक्षा, नोडल अधिकारी पर्यावरण संरक्षण मण्डल रायपुर क़ो सदस्य बनाए गए हैं।
