एक पेड़ मां के नाम, बोरिद समिति में किया पौधारोपण


पाटन। एक पेड़ मां के नाम अभियान के अंतर्गत आज दिनांक 05/07/2025 को सेवा सहकारी समिति बोरिद (शाखा रानीतराई )में  अंतरराष्ट्रीय सहकारिता दिवस के अवसर पर वृक्षारोपण  कार्यक्रम रखा गया जिसमें श्री संतोष कुमार घिरवानी (प्राधिकृत अधिकारी)  श्रीमति सोनाली वर्मा (सरपंच) राजू वर्मा , कोमल वर्मा तुलाराम साहू श्रीमती रमा डहरे  रोहणी वर्मा वेणु विश्वकर्मा मधु वर्मा फुलेश्वरी वर्मा सविता यादव (पंच गण) देव कुमार वर्मा सचिव श्री उमाकुमार साहू (शाखा प्रबंधक)  वीरेंद्र कुमार यदु (पर्यवेक्षक) युवराज कौशिक (समिति प्रबंधक) चंद्र कुमार वर्मा (सहा प्रबंधक ) खूबचंद डहरिया (आपरेटर)मनोज कुमार वर्मा (अति कर्म)हेमंत कुमार निर्मल (चौकीदार)सभी कर्मचारी सम्मिलित हुए  शामिल हुए।