पाटन। सामाज सेवक प्रेमप्रकाश कुर्रे ने अपने जन्मदिन के अवसर पर किया पौधा रोपण ‘एक पेड़ माँ के नाम’ के तहत पौधा रोपण कर के जताई ख़ुर्शी समाज सेवक प्रेमप्रकाश कुर्रे बताते है कि प्रकृति हमे जीवन जीने की कलह सिखाती है प्राकृतिक से हमे और परिवारिक वातावरण और अनुशासन के गुण सिखाती वे बताते है

प्रकृति के सुन्दरता को अपने जीवनकाल मे आनदंपूर्वक जीना चाहिए..उपस्थित सदस्यगण .जागेश्वर देशलहरे नितेश साहू नीरज भाले तुकेश देवांगन नागेश साहू संतोष घिरवानी लोकेश साहू राजेश साहू लोकेश्वर पटेल गुनी साहू टीकम पटेल आदि उपस्थित थे।
