तरीघाट स्कूल में लगाया ‘एक पेड़ मां के नाम’…….उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के तहत आयोजन

पाटन। शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला
तरीघाट में कमल कांत देवांगन शिक्षक एवम सहायक नोडल विकास खंड साक्षरता मिशन पाटन जिला के द्वारा उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के उपलक्ष्य में ‘एक पेड़ मां के नाम’ से बादाम का पेड़ लगाया गया। इनके द्वारा विद्यालय में 20 से अधिक पौधे लगाया गया हैं।

इन पेड़ों को राखी बांधकर सुरक्षा का संकल्प लिया गया।उक्त शिक्षक के द्वारा प्रतिदिन शाला दिवस में सुबह 9 से 10 बजे तक कक्षा 8वी के लिए छात्रवृत्ति प्रतियोगिता परीक्षा NMMSE के लिए अतिरिक्त कक्षा ली जाती हैं पिछले वर्ष इस विद्यालय से 1 छात्र का चयन हुआ हैं।अवसर पर प्रधान पाठिका श्रीमती अनिका टाक तथा विद्यालय के समस्त शिक्षक व विद्यार्थी सम्मिलित हुए।