पाटन।गाड़ाडीह कानाकोट नहर में पुष्पा 2 का सीन देखने को मिला।मंगलवार देर शाम चलती गाड़ी नहर में जाकर गिरी ,देखने से ऐसा लग रहा हैं मानो गाड़ी नहर में घुलने के लिए उतरी हो,,, राहत की बात यह हैं की किसी भी तरह से जन हानि नहीं हुई।ड्राइवर भी सुरक्षित हैं घटना की जानकारी प्रत्यक्ष दर्शी गाड़ाडीह उपसरपंच टोपेन्द्र वर्मा एवं वासु वर्मा ने दिया ।