आमालोरी में तारघेरा तोड़ खेत मे जा घुसी ट्रक….मर्रा से आमालोरी मार्ग पर प्रतिबंध के बाद भी धड़ल्ले से चल रही हैवी गाड़ियां

पाटन।आमालोरी में बेलौदी मोड़ के पास एक अनियंत्रित ट्रक खेत के तार घेरा तोड़कर खेत मे जा घुसी।
मिली जानकारी के अनुसार घटना रात 11 बजे के आसपास की है,मर्रा से आमालोरी की तरफ जा रही ट्रक क्रमांक सीजी 19 बिजी 9511 आमालोरी बेलौदी मोड़ में पास अनियंत्रित होकर सड़क किनारे के खेत के तारघेरा को तोड़कर खेत मे जा घुसी।

प्रतिबंध के बाद भी चल रही गाड़िया..

मर्रा से आमालोरी मार्ग से भारी वाहनों का निकलना प्रतिबंधित है। लेकिन उसके बाद भी इस मार्ग से रोजाना भारी वाहनों का निकलना हो रहा है। जिससे इस डामर रोड की हालत खराब हो गई हैं। खास बात यह है कि सड़क से भारी वाहनों के निकलने की जानकारी पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों को होने के बाद भी वाहनों को निकलने से रोका नहीं जा रहा है।

गौरतलब है कि मर्रा से आमालोरी तक एकांकी मार्ग होने के कारण प्रशासन ने इस मार्ग से ओवर लोड भारी वाहनों के निकलने पर प्रतिबंध लगा दिया था, क्योंकि यह मार्ग समय से पहले भारी वाहनों के आवागमन से जर्जर न हो। मगर रोजाना रोड पर ट्रक, डंपर सहित अन्य ओवर लोड भारी वाहनों का निकलना हो रहा है।

भारी वाहनों को रोकने के उपाय तो किये गए थे पर कोई घास असर नही पड़ा, आमालोरी और मर्रा में सड़क में गार्डर भी लगाए गए थे पर वाहनों ने उसे भी तोड़ दिया ।मर्रा में पुल के दोनों किनारे भी वाहनों के द्वारा क्षतिग्रस्त हो चुका है।
बता दें कि इस सड़क पे हाई स्कूल मर्रा और कृषि महाविद्यालय के फार्म फील्ड है जिसकी वजह से विद्यार्थियों का आनाजाना इस सड़क में ज्यादा रहता है ऐसे में प्रतिबंधित वाहनों के चलने से दुर्घटना का भी खतरा बना रहता है।