पाटन । दो दिवसीय सस्वर मानसगान प्रतियोगिता ग्राम-दरबार मोखली(पाटन)दिनांक 26 फरवरी दिन-शनिवार,27 फरवरी दिन-रविवार एवम् 28 फरवरी दिन-सोमवार को भव्य मड़ई मिलन समारोह एवम् रात्रिकालीन कार्यक्रम लोक रंग अर्जुन्दा की अनुपम प्रस्तुत रखा गया है। श्री राम दरबार नवयुवक आयोजक समिति एवं समस्त ग्रामवासी दरबार मोखली के तत्वधान में यह आयोजन हो रहा है।

- February 18, 2022