नवयुवक मित्र मंडल उत्सव समिती द्वारा दो दिवसीय विराट देवी जस झांकी प्रतियोगिता का आयोजन 15 एवं 16 फरवरी को

बठेना ( पाटन )। नवयुवक मित्र मंडल उत्सव समिती के तत्वाधान तथा समस्त ग्रामवासी के सहयोग से दो दिवसीय विराट देवी जस झांकी प्रतियोगिता का आयोजन 15 फरवरी 2025 / 16 फरवरी 2025 को किया जा रहा है। जिसका शुभारंभ दीप प्रज्जवलन के साथ शनिवार सुबह 8 बजे से परम श्रद्धेय पंडित भगवती प्रसाद दुबे द्वारा किया जायेगा।
समापन एवं हवन पुजा दिनांक 16 फरवरी दिन , रविवार को रखा गया हैं।

प्रथम वर्ष सन् 2025नियम एंव शर्ते

नियम एंव शर्ते

(1) गायन वर्ग मे न्युनतम 8 व झांकी वर्ग में 15 सदस्य अनिवार्य है।

(2) गायन वर्ग में 35 मिनट व झांकी वर्ग में 45 मिनट निर्धारित है जिसमे अंतिम 5 मिनट फाग गीत गाना अनिवार्य है।

(3) गायन पारंपरिक लोक धुन पर आधारित हो।

(4) प्रतिभागी मंडली वाद्ययंत्र स्वयं साथ में लावे।

(5) प्रतिभागी मंडली मंचस्थ होने के 1 घंटा पूर्व प्रतिलिपी जमा करे ।

(6) प्रतिभागी मंडली के लिए भोजन की व्यवस्था है

(7) निर्णायक का निर्णय अंतिम व सर्वमान्य होगा।