अंडा। थाना अण्डा के अंतर्गत 2 कि.लो. मिटर के दूरी पर आमने सामने टक्कर होने से एक युवक की मौत हो गई। मृतक लोचन साहू पिता स्व. दिनेश साहू उम्म्र 24 वर्ष पता ग्राम खेरधा थाना जामुल जिला दुर्ग के परिजन पंचान की कथन तथा अब तक की मर्ग जांच पर पाया गया कि दिनांक 13/06/2024 के शाम करीबन 19.15 बजे घटना स्थल देशी शराब भठठी के पास रिसामा रोड अण्डा थाना अण्डा जिला दुर्ग में मृतक लोचन साहू तथा मुतजरर कुमारी नूतन साहू वाहन मोटर सायकल सीजी 07 एएच 9207 डिसक्वर से ग्राम सिरसिदा से दुर्ग जा रहे थे कि देशी शराब भठठी के पास रिसामा रोड में पहुंचे थे कि उसी समय ट्रक क्रमांक सीजी 15 डीएफ 2887 के चालक द्वारा अपनी वाहन को काफी तेज रफ्तार एवं लापरवाहीपूर्वक चलाते हुये साईड से ठोकर मारकर एक्सीडेंट कर दिया एक्सीडेंट करने से वाहन मोटर सायकल काफी क्षतिग्रस्त हो गया तथा मृतक एवं मुतजरर के शरीर मे गभीर चोटे आयी जिसे ईलाज हेतु डायल 112 वाहन से शासकीय अस्पताल दुर्ग लेकर गये जो डक्टर साहब द्वारा मृतक लोचन साहू को 08.20 PM बजे मृत घोषित किये तथा मुतजरर कुमारी नूतन साहू की शरीर मे आयी चोट का ईलाज शासकीय जिला अस्पताल दुर्ग मे चल रहा है जो ट्रक क्रमांक सीजी 15 डीएफ 2887 के चालक द्वारा धारा 279,337,304 ए भादवि का अपराध घटित करना पाये जाने पर आरोपी चालक के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।