पाटन में सड़क हादसा में फिर एक युवक की गई जान, एक्टिवा और बोलेरो में जबरदस्त भिड़ंत,भीड़ वाले इलाके में तेज रफ्तार चला रहा था बोलेरों के ड्राइवर, चालक गाड़ी छोड़कर फरार, पाटन पुलिस ने गाड़ी थाना में खड़ी कराई


पाटन। पाटन ब्लॉक में रविवार की सुबह सड़क दुर्घटना में फिर एक युवक की जान चली गई। बताया जा रहा है कि पाटन के मुख्य भीड़ वाले बाजार भरर चौक में आज एक युवक जो एक्टिवा में थे उसको बोलेरो वाहन ने अपनी चपेट में ले लिया। गंभीर अवस्था में युवक को पाटन अस्पताल ले जाया गया जहां पर डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।


प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम खामहरिया  पाटन निवासी भरत यादव अपनी एक्टिवा में कॉलेज की तरफ से आ रहा था। वही एक बोलेरो जो आत्मानंद चौक से भरर चौक की तरफ जा रहा था।  शौर्य रेस्टोरेंट के पास ही दोनों में ज़बरदस्त भिड़ंत हो गई।  इस भिड़ंत में एक्टिवा चालक भरत यादव गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें तत्काल पाटन अस्पताल ले जाया गया जहां पर डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।  जानकारी मिली है की घटना के बाद बोलेरो के चालक घटनास्थल पर ही गाड़ी छोड़कर फरार हो गए , वाहन को पुलिस ने पाटन थाने में खड़ी कराई है । पुलिस मामले की जात में जुट गई है।