डोंगरगढ़ । डोंगरगढ़ में सड़क पर गाली देने से मना करना एक युवक को भारी पड़ गया आरोपी ने उसके पेट में चाकू घोंप दी पीड़ित को गंभीर हालत में इलाज के लिए दाखिल किया गया है।
घटना कश्मीरी पारा चौक का है ग्राम लेड़िजोब के एक 31 वर्षीय छत्रपाल पटेल गोविंदा उत्सव देखकर गांव लौट रहा था,तभी चौक में आरोपी आदिल सेख गाली गलौज कर रहा था।छत्रपाल ने उसे गाली देने से मना किया, तो आक्रोशित होकर आरोपी आदिल ने उसे पेट पर चाकू से हमला कर दिया छत्रपाल को इलाज के लिए हॉस्पिटल में दाखिल किया गया है।
वही पुलिस घटना की जानकारी मिलते ही युवक पर अपराध दर्ज किया तथा आरोपी युवक आदिल शेख को गिरफ्तार कर लिया गया है।