पाटन कालेज परिसर में एक लड़की से विवाद कर कैम्पस से जबरन बाहर ले जा रहा था एक युवक, कालेज के अन्य युवक ने मना किया तो कर दी जमकर पिटाई, मामला थाना तक पहुंचा, आप भी जानिए कालेज कैम्पस क्या हुआ

पाटन। शासकीय महाविद्यालय पाटन में एक लड़की से विवाद कर उसे कैम्पस से जबरन बाहर ले जाने का प्रयास करने का मामला सामने आया है। उक्त लड़की के से विवाद होते देख कालेज के एक युवक ने जब रोकना चाहा हो उक्त युवक की जमकर पिटाई कर दी गई। जान से मारने की धमकी भी दी गई। घटना को रिपोर्ट पाटन थाना में दर्ज कराई गई है। जानकारी के मुताबिक आवेदक विकास कुमार जांगड़े 20 साल  ग्राम तर्रीघाट में रहता  है। चंदु लाल चंद्राकर कला एवं विज्ञान महाविद्यालय पाटन में बी ए सेकेन्ड ईयर में पढाई करता है। दिनांक 17.11.2022 को परीक्षा देने पाटन कालेज आया था। एक पेपर होने के बाद करीबन 01.45 बजे कालेज के सामने कैम्पस में लंच ब्रेक होने से बैठा था। कैम्पस में टहल रही मे कालेज की ही एक लडकी को एक लडका विवाद करते हुये कैम्पस के बाहर साथ में ले जा रहा था। जिसे देख  आवेदक ने लडके को बोला की लडकी के साथ क्यों विवाद कर रहे हो कहकर मना किया तो उनके द्वारा तुम हमारे बीच में क्यों दखल दे रहे हो कहकर मां बहन की अश्लील गालीयां देते हुये आवेदक के साथ हाथ मुक्का से मारपीट किया। इस  मारपीट से आवेदक का नाक,गर्दन, सिर में चोट लगा ,नाक से खून निकल गया। वह लडका आवेदक को जान से मारने की धमकी देते हुये चला गया । जब आवेदक ने उक्त लडकी से पूछा तो उसे मारने वाले लडके का नाम महेन्द्र सागर पिता रूबास सागर निवासी इंदिरा नगर पाटन का रहने वाला बताया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। कालेज कैम्पस में हुई इस घटना की चर्चा जोरों पर है। साथ ही इस घटना से कालेज के अन्य छात्र छात्राओं में काफी भी व्याप्त है।