राजहरा। आवेदक सुनील मांडवी
वार्ड क्रमांक 12 डेम साईड राजहरा का रहने वाला है। कक्षा 10वीं तक पढाई किया है, ड्रायवरी तथा हेल्फरी का काम करता है। दिनांक 07.06.2024 को करीबन 04.00 से 04.30 बजे के मध्य वे अपने घर से राजहरा माइंस आ रहा था ।रास्ता में संजय और कमलजीत एवं उनके दो अन्य सार्थी मुझे एक्शन करता है कहकर रास्ता मे चारों मिलकर मां बहन की अश्लील गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देते हुए हाथ मुक्का एवं लकडी के डंडा से मारपीट किये हैं। पीड़ित ने राजहरा थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई है।

- June 8, 2024