दुर्ग।भारत सरकार द्वारा प्रधानमंत्री किसान निधि योजना का 13वां किश्त की संभावित तिथि दिनांक 27.02.2023 है। योजना का लाभ लेने हेतु कृषकों के बैंक खाते का आधार सीडिंग एवं कृषकों के भूमि का लैण्ड सीडिंग (भूमि विवरण सत्यापन ) नहीं होने की दशा में संबंधित कृषक योजना के लाभ से वंचित हो जाएंगे। संबंधित कृषक दिनांक 22.02.2023 तक योजना के लाभ लेने हेतु आधार सीडिंग एवं लैण्ड सीडिंग कार्य कर सकते हैं। अंतिम तिथि पश्चात् योजना के लाभ से वंचित होना पड़ेगा।
दुर्ग जिले के सभी ग्रामों में कृषि विभाग एवं IPPB (India Post Payment Bank) के द्वारा संयुक्त रूप से समस्त ग्रामों में शिविर का आयोजन कर उन किसानों का खाता इंडियन पोस्ट पेमेंट बैंक में खुलवाकर आधार सीडिंग की समस्या का समाधान किया जा रहा है जिन किसानों के खातों में आधार सीडिंग नहीं हो रही है ऐसे कृषकों हेतु डाक विभाग द्वारा 200 रुपये की निर्धारित राशि लेकर नया खाता खोला जा रहा है। इसी प्रकार लैण्ड सीडिंग कार्य कृषि विभाग के विकासखंड कार्यालयों में किया जा रहा।


किसानों के द्वारा स्वयं या लोक सेवा केन्द्रों के माध्यम से PM-Kisan Portal में पंजीयन किया गया है वो अपना दस्तावेज विकासखंड या जिला कार्यालय में जाकर तत्काल सत्यापन कर दिनांक 25.02.2023 तक अनुमोदन करा लेवें अन्यथा उनका पंजीयन भारत शासन द्वारा पोर्टल से स्वयं ही दिनांक 27.02.2023 के पश्चात् निरस्त कर दिया जावेगा। अतः समस्त किसान भाईयों से अनुरोध है कि भारत सरकार द्वारा निर्धारित अंतिम तिथि तक अनिवार्य रुप से उक्त कार्य करावें अन्यथा योजना के लाभ से वंचित हो सकते हैं।
