जनपद सदस्य क्षेत्र क्रमांक 22 में अभिषेक डब्बू चंद्राकर हैं प्रबल दावेदार,क्षेत्र से मिल रहा भरपूर जनसमर्थन पिछले चुनाव में कुछ ही वोटो से थे पीछे

जामगांव आर।जनपद पंचायत क्षेत्र क्रमांक 22 में अभिषेक डब्बू चंद्राकर की प्रबल दावेदारी मानी जा रही है ,आपको बता दें पिछले समय में चंद्राकर कुछ ही वोट से पीछे थे ।
जनपद पंचायत क्षेत्र क्रमांक 22 में लोगो ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप अभिषेक डब्बू चंद्राकर को उतारा है।उन्होंने कहा इस बार हम सिर्फ जीत के लिए लड़ेंगे।