अभिषेक शर्मा सनराइजर्स हैदराबाद के लिए ओपनिंग करने उतरे। उन्होंने पारी की शुरुआत से ही आतिशी बल्लेबाजी की और मैदान के हर तरफ स्ट्रोक लगाए। आरसीबी के लिए दूसरा ओवर भुवनेश्वर कुमार ने फेंका। इस ओवर की पांचवीं गेंद पर अभिषेक ने बेहतरीन छक्का लगाया। उनके बल्ले से निकलकर ये सिक्स सीधा स्टेडियम में खड़ी टाटा कर्व कार की शीशे पर जा लगा और उसमें दरारें आ गईं। कार में डेंट भी पड़ गया था।
टाटा मोटर्स की तरफ से आईपीएल शुरू होने से पहले ही ऐलान किया गया था कि अगर कोई बल्लेबाज कार पर सीधा गेंद मारेगा, तो वह अंडर प्रिविलेज्ड बच्चों को पांच लाख रुपए की क्रिकेट किट बांटेंगे। अब अभिषेक का ये छक्का टाटा मोटर्स की खास पहल का हिस्सा बन गया है। उन्होंने मैच में 17 गेंदों में 34 रन बनाए, जिसमें 3 चौके और तीन छक्के लगाए।

- May 24, 2025
अभिषेक ने जड़ा ऐसा छक्का, एक झटके में तोड़ा कार का शीशा; फिर भी इतने लाख का करवाया फायदा
- by Ruchi Verma