राजकुमार सिंह ठाकुर
पंडरिया । अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् इकाई पंडरिया द्वारा नगर के इंदिरा गांधी शासकीय महाविद्यालय में व्याप्त विभिन्न शैक्षणिक एवं अशैक्षणिक समस्याओं के लिए उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल के नाम अनुविभागीय अधिकारी राजस्व डीआर डाहिरे को ज्ञापन सौंपा।जिला संयोजक तुषार चन्द्रवंशी ने बताया की इंदिरा गांधी शासकीय महाविद्यालय की स्थापना सन् 1982 से हुई है।परन्तु आज की स्थिति में देखें तों महाविद्यालय में असुविधाओं का अंबार लगा है। अभाविप प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री को अवगत भी कराया था। फिर भी छत्तीसगढ़ में बैठी सरकार विद्यार्थियों से छलावा कर रही है। महाविद्यालय में प्राध्यापक नहीं है, पुस्तकालय में पुस्तक देने वाले नहीं है, पंडरिया महाविद्यालय में भारी अनियमितता के चलते विद्यार्थी नाराज़ हैं।जल्द ही सबकुछ ठीक नहीं होता है,तो अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् इकाई पंडरिया सड़क की लड़ाई लड़ने तैयार है।नगरमंत्री कृष्णा साहू ने बताया कि महाविद्यालय में जितने सहायक प्राध्यापक थे,उनका भी स्थानांतरण हों गया है।बिना प्राचार्य के महाविद्यालय में व्यवस्था नहीं बन पा रही है।पूर्ण स्नातकोत्तर महाविद्यालय की स्थापना क्षेत्र वासियों के मंशानुरूप तुरंत किया जाना चाहिए। ज्ञापन सौंपने प्रमुख रुप सेराकेश चंद्राकर (छात्र नेता), कृष्ण साहू (नगर मंत्री), तुषार चंद्रवंशी (जिला संयोजक),गुलशन चंद्रवंशी (उपाध्यक्ष), विलास निषाद,सालिक साहू, सोनू,राजेंद्र साहू, किशन, आकाश धुर्वे,अमन, निलेश,आकाश,प्रशात जायसवाल,सदीप, विनोद, फलेश्वर, प्रकाश, मानस, आनंद, पुकार, संदीप साहू, चंद्रकुमार, लालू, एवं बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे।