पंडरिया-अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) इकाई पंडरिया के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को इंदिरा गांधी शासकीय महाविद्यालय पंडरिया में व्याप्त शैक्षणिक एवं प्रशासनिक समस्याओं को लेकर कॉलेज प्राचार्य को ज्ञापन सौंपा।
नगर मंत्री राजेंद्र साहू ने बताया कि महाविद्यालय में मूलभूत सुविधाओं का अभाव है। छात्र-छात्राओं को समय पर कक्षाएं नहीं मिल पा रही हैं, पुस्तकालय और लैब की स्थिति भी संतोषजनक नहीं है। साथ ही परिसर की साफ-सफाई, पेयजल और बैठने की व्यवस्था जैसी समस्याएं लंबे समय से बनी हुई हैं।एबीवीपी ने ज्ञापन के माध्यम से मांग की कि जल्द से जल्द समस्याओं का समाधान किया जाए।अन्यथा परिषद चरणबद्ध आंदोलन के लिए बाध्य होगी।इस दौरान एबीवीपी नगर मंत्री, सहमंत्री, कॉलेज इकाई संयोजक समेत कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
