पंडरिया-स्नातक प्रथम वर्ष और स्नातकोत्तर की प्रवेश लेने की प्रक्रिया की अंतिम तिथि 10 जुलाई थी। जिसकी तिथि को आगे बढ़ाने के लिए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने हेमचंद यादव दुर्ग विश्वविद्यालय के कुलसचिव के नाम का ज्ञापन अटल बिहारी वाजपेयी महाविद्यालय प्राचार्य को सौंपा। नगर मंत्री तुलसी यादव ने बताया कि अभी तक बहुत से ऐसे छात्र-छात्राएं हैं जो कि प्रवेश फार्म भरने से वंचित रह रहे हैं।
विद्यार्थियों का भविष्य खराब ना हो इसके लिए ज्ञापन द्वारा निवेदन किये है कि प्रवेश प्रक्रिया की तिथि अंतिम प्रवेश तक जारी रखे। ताकि विद्यार्थी प्रवेश फार्म भर सके। अंतिम तिथि बढ़ाने से जो छात्र एडमिशन फॉर्म भरने से वंचित रह गए थे, वह भी फार्म भर पाएंगे। विद्यार्थियों को प्रवेश के लिए कई जरूरी दस्तावेज बनवाने में समय लगता है और कई विद्यार्थियों अंतिम तिथि जानकारी नहीं होने के कारण प्रवेश से वंचित रह जाते हैं। ऐसे में छात्र हितों को ध्यान में रखते हुए प्रवेश प्रक्रिया की अंतिम तिथि को आगे बढ़ाया जाए।

पांडातराई हाई स्कूल में मुलभुत सुविधाओं का अभाव अभाविप ने खोला मोर्चा
ज्ञात हो की पांडातराई नगर का एकमात्र शासकीय हाई स्कूल जहां क्षेत्र के अनेकों गांव के विद्यार्थी पढ़ने आतें हैं। जहां पर समस्याओं का अंबार लगा हुआ है। खिड़की से पानी आ रहा है, पंखे बंद पड़े हैं। शौचालयों से गंध आ रही है। कक्षाएं काफी अव्यवस्था में संचालित हो रही है। जिसमें तुरंत सुधार कराने अभाविप ने प्राचार्य को सौंपा ज्ञापन।
ज्ञापन देते वक्त मुख्य रूप से जिला संयोजक तुषार चंद्रवंशी, नगर मंत्री तुलसी यादव, नगर सहमंत्री अजय साहू, बिट्टी बजारे निखिल मानस विकास अमन शुभम् राकेश बघेल, चमन निर्मलकर, मिथलेश साहू, लक्ष्मण यादव खेमलाल और अभाविप पांडातराई के समस्त कार्यकर्ता मौजूद रहे।