Accident : बहन को ससुराल छोड़ने जा रही युवती हुई हादसे का शिकार, ट्रक की चपेट में आने से हुई मौत

भिलाई।नेहरू नगर से गुजरने वाले नेशनल हाइवे में सोमवार को हुए एक दर्दनाक हादसे में एक युवती की मौत हो गई। यह हादसा उस वक्त हुआ जब वह अपनी बहन के साथ स्कूटी से उसके ससुराल जा रही थी। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को कब्जे में लिया और मृतिका के परिजनों को हादसे की जानकारी दी।

जानकरी के मुताबिक, मृतिका का नाम चांदनी वर्मा है, जो की राजनांदगांव जिले के ग्राम भैंसतरा की रहने वाली थी। आज दोपहर के बाद वह अपनी बड़ी बहन के साथ राजधानी रायपुर के सरोना के लिए रवाना हुई थी, इस दौरान नेहरूनगर स्थित नेशनल हाइवे पर ट्रक की चपेट में आ गई। इस दौरान स्कूटी चला रही बहन तो किसी तरह बच गई, लेकिन पीछे बैठी चांदनी ट्रक के पीछे चक्के में आ गई और घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गई।