अंडा। ग्राम कोड़िया भानपुरी मार्ग में कल शाम रविवार को एक बड़ा एक्सीडेंट हो गया है ।जहां पर अंडा निवासी एक युवक कैलाश महिलांगे [ 25 वर्ष ] पिता मोहरदास की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई है।
मिली जानकारी अनुसार युवक धनोरा की ओर से आ रहा था। वह अपने निवास ग्राम अंडा जा रहा था। जहां कोड़िया क्रास होते ही एक मोड़ है ।जहां पर गाड़ी का बैलेंस खराब हुआ और सड़क में गिरने के बाद किसी अज्ञात वाहन में टक्कर हो गया और मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई । लोगों ने 108 में कॉल किया, मौके पर मौत होने से 108 भी वापस चली गई. इस बीच लोगों का हुजूम जमा हो गया। क्षेत्र उतई थाना अंतर्गत आता है, वहीं अंडा थाना के कुछ स्टाफ भी मौके पर मौजूद रहे साथ में युवक के परिजन भी मौके पर पहुंच गए ।
ग्रामीणों ने बताया कि खराब सड़क को लेकर कई बार विभागों के चक्कर लगा चुके हैं। लेकिन छोटा सा एक किलोमीटर का रास्ता खतरनाक होने के कारण रोड जानलेवा बना हुआ है। जिससे ग्रामीण नाराज है, मुआवजा की भी मांग की जा रही है। मौके पर सैकड़ो की भीड़ जुटी और चक्काजाम कर दिया।