रिपोर्ट,गुलाब यादव
जशपुर बगीचा।बगीचा थाना क्षेत्र के रौनी घाट में धान से लोड ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई है , हालांकि इस घटना में कोई बडी जनहानि नहीं हुई है।


इस संबंध में आज सन्ना धान मंडी प्रबंधक से मिली जानकारी के अनुसार ट्रक सन्ना धान खरीदी केंद्र से 600 बोरी धान लोड कर मां अम्बे राइस मिल कांसाबेल के लिए निकली थी उसी दौरान रौनी से आगे बगीचा घाटी में मोड़ के पास ट्रक अनियंत्रित हो गयी और पलट गई इस घटना में चालक को हल्की चोट आई थी जिसका प्राथमिक उपचार करा दिया है एवं ट्रक को क्रेन के माध्यम से उठाने की कयावद शुरू कर दी गयी है।