कल्याणी साहू (जामगांव आर)। दक्षिण पाटन क्षेत्र के ग्राम बेल्हारी से गातापार सड़क पर आज सुबह कार और बाइक की जबरदस्त टक्कर हो गई,दुर्घटना में बाइक सवार को ज्यादा चोट आई है,जिन्हें अस्पताल ले जाया गया।

मिली जानकारी के अनुसार एक्सीडेंट मे मोटरसाइकिल क्रमांकCGO5 AH8967 के चालक खिलावन साहू पिता इतवारी राम साहू सांगली थाना सनोद जिला बालोद कार CGAU0307 सी टक्कर लगने पर चालक को दाहिने पैर के घुटने एवं मोटरसाइकिल के पीछे बैठे दरबन पिता कृष्णा यादवउम्र45 वर्ष निवासी बेल्हारी के दाहिने हाथ दाहिने पैर में चोटें आई हैं जिन्हें एंबुलेंस के माध्यम से सीएससी पाटन रवाना किया गया।


