Accident : क्रेटा और तूफान में हुई टक्कर,अंडा बस स्टैंड के पास हुई टक्कर

Sanjay sahu

अंडा। थाना अंडा क्षेत्र के अंतर्गत बस स्टैंड अंडा में तूफान गाड़ी और क्रेटा कार में जबरदस्त टक्कर हो गई। तुफान CG–19–BC– 9897 गाडी रायपुर से बालोद जा रहा था,और केड्रा कार CG 07–CP– 3864 गाडी दल्लीराजरा से दुर्ग कोहका जा रहा था, उसी बीच अंडा बस स्टैंड के पास जबरदस्त टक्कर हो गया। थाना अंडा प्रभारी डा. भानुप्रताप साव ने बताया कि तुफान गाडी में 12 से 14 लोग थे उन्ही को चोट आई है जिसको अंडा थाना के 112 गाडी के चालक व्दारा जिला अस्पताल दुर्ग भेजा गया। और क्रेटा कार में एक ही परिवार के पांच से छ: लोग सवार थे जिन्हें मामूली चोट आई हैं।