अंडा। थाना अंडा क्षेत्र के अंतर्गत 1 कि.मी.के दूरी पर नागिन दाई मंदिर के पास दो बाईक आमने सामने टकराने से एक की मौत हो गई , प्रार्थी मुकेश कुमार निर्मलकर पिता स्व. हेमलाल निर्मलनकर उम्र 31 वर्ष साकिन राम नगर मुक्तिधाम वार्ड न. 26 थाना वैशाली नगर ने बताया कि मैं मेरे रिस्ते के भतीजा मोरध्वज निर्मलकर के साथ मोटर सायकल कमांक CG07 BM 2316 हिरो स्प्लेंडर प्लस से ग्राम जमरवा जिला बालोद गये थे एवं हम दोनो वापस घर राम नगर जाने आ रहे थे। रात्री लगभग 09.00 बजे नागिन दाई मंदिर अण्डा के पास पहुंचे थे कि दुर्ग की ओर से एक वाहन जो काफी तेज रफतार एवं लापरवाही पूर्वक चलाते आकर ठोकर मार दिया जिससे मोटर सायकल सहित सड़क पर गिर गये जिससे पीछे बैठा भतीजा मोरध्वज निर्मलकर के सिर में गंभीर चोट आई। घटना के तुरन्त बाद स्थानीय थाना अंडा पुलिस मौके पर पहुच कर घायल को तुरन्त जिला अस्पताल दुर्ग ले गये जहाँ डाक्टर द्वारा चेक कर मोरध्वज निर्मलकर को मृत घोषित कर दिया गया।
दिनांक 13.01.2024 के रात्री लगभग 09.00 बजे घटना स्थल नागिन दाई मंदिर अण्डा के पास वाहन आयसर कमांक CG04 NQ 4048 के चालक द्वारा उपेक्षा पूर्वक तेज रफतार एवं लापरवाही पूर्वक चलाकर एक्सीडेन्ट कर ठोकर मारने से आई चोट के कारण मोरध्वज निर्मलकर का मृत्यु हुआ है। आरोपी अजय सिंह ठाकुर पिता कामता प्रसाद ठाकुर उम्र 23 वर्ष को दिनांक 15 जनवरी को गिरफ्तार कर घटना स्थल पर प्रवाहित वाहन गाड़ी क्रमांक CG04 NQ 4048 गाड़ी को पुलिस ने जब्त कर कार्यवाही किया गया। आगे अंडा पुलिस द्वारा मर्ग कायम करके जांच में जुटी हुई है।
