फेकारी मोड़ में एक्सीडेंट : कार और बाइक में टक्कर,बाईक सवार के पैर में आई चोट

पाटन। ग्राम फेकारी के मोड़ में एक कार और बाइक टक्कर हो गई है।थोड़ी देर पहले हुई इस दुर्घटना में बाइक सवार का पैर टूट जाने की खबर मिल रही है।

मिली जानकारी के अनुसार दुर्ग की दिशा से गाड़ाडीह की ओर जा रही स्विफ्ट कार क्रमांक CG 07 AL 1554 की स्पीड तेज थी और फेकारी मोड़ में विपरीत दिशा से आ रही बाइक CG 04 KU 7156 को टक्कर मार दी।टक्कर से बाइक सवार को चोट आई है और वही कार के भी परखचे उड़ गए।