दुर्घटना : टेमरी में दर्दनाक सड़क हादसा,मौके में एक हुई मौत

जामगांव आर।जामगांव आर थाना क्षेत्र से एक्सीडेंट की बड़ी खबर आ रही है।दुर्घटना में एक युवक की मौत होने की खबर आ रही है।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार स्कूटी सवार एक युवक जामगांव आर के तरफ से बेल्हारी जा रहा था। जो बल्ली (लकड़ी)से भरी मजदा वाहन में जा टकराया जिससे घटना स्थल पर युवक की मौत हो गई।