दुर्घटना : डीघारी में अनियंत्रित होकर बाउंड्री वाल में जा घुसी हाईवा,सुबह की घटना

पाटन।आज सुबह लगभग आठ बजे ग्राम डीघारी में एक हाईवा बाउंड्रीवाल में जा घुसी,हालांकि की इस दुर्घटना से किसी के हताहत होने की जानकारी नही मिली है।

मिली जानकारी के अनुसार हाईवा सीजी 04 एनआर 7186 आज सुबह रानीतराई से जामगांव की ओर जा रही थी,ग्राम डिघारी में अनियंत्रित होकर बाउंड्रीवाल में जा घुसी।