छत्तीसगढ़ शासन श्रम विभाग के आदेशानुसार दुर्ग जिले में त्रिस्तरीय पंचायत उपनिर्वाचन के लिए मतदान दिवस पर सम्बंधित निर्वाचन क्षेत्र में रहेगा अवकाश

दुर्ग । छत्तीसगढ़ शासन श्रम विभाग के आदेशानुसार दुर्ग जिले में त्रिस्तरीय पंचायत उपनिर्वाचन के लिए मतदान दिवस दिनांक 20 जनवरी 2022 गुरूवार को संबंधित निर्वाचन क्षेत्र में अवकाश घोषित किया गया है। इसलिए कारखाना अधिनियम और छत्तीसगढ़ दुकान व स्थापना अधिनियम के अंतर्गत आने वाले कारखानों/ संस्थाओं के स्थापनों में कार्यरत श्रमिक व कर्मचारियों के लिए मतदान के दिन संबंधित निर्वाचन क्षेत्र में अवकाश घोषित किया गया है।