रिपोर्टर- चंद्रभान यादव
जशपुर। कदमटोली के सूने मकान से नकद और सोने चांदी के जेवर चोरी करने वाला आरोपी को कोतवाली को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मामले में पुलिस ने आरोपी से पूछताछ के बाद आरोपी की निशानदेही पर चांदी का पायल और सोने की बाली भी बरामद की गई है। जशपुर कदमटोली निवासी नवासाय राम भगत ने सिटी कोतवाली थाने में 26 सितंबर की सुबह रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

पीड़ित ने बताया था कि सुबह करी 10 बजे वह घर का दरवाजा में ताला लगाकर अपनी पत्नी के साथ सब्जी बेचने के लिए जशपुर बाजार गया था। सब्जी बेचकर रात 9 बजे वापस अपने घर में आया तो देखा कि घर के दरवाजा का ताला टूटा हुआ है। भीतर जाने पर घर में रखा गुल्लक टूटा हुआ मिला और उसमें डाला हुआ करीबन 1300 रुपए, एक जोड़ी चांदी का पायल, सोने की बाली रिंग गायब था।