कोंडागांव।
रेंगागोदी कोटवार की हत्या में शामिल आरोपितों को पुलिस ने आज गिरफ्तार किया।आरोपित मेहत्तर पोटाई उम्र 32 वर्ष ग्राम रेंगागोंदी, दशरथ कोर्राम उम्र 40 वर्ष आदनार ढोडीपारा , लालसाय कोर्राम उम्र 35 वर्ष आदनार ढोडीपारा, जमघर कोर्राम उम्र 65 वर्ष जाति आदनार माता गुडीपारा, डालू सोरी उम्र 38 वर्ष निवासी कोहकाडी,रामनाथ सोरी उम्र 29 वर्ष निवासीकोहकाडी सामिल रहे।रेंगागोदी कोतवाल धर्मदास बघेल की अगस्त 2023 में हत्या हुई थी,पुलिस के मुताबिक घटना दिनांक को नक्सली कमाण्डर रैजू लोहार, विजय, चैता, एवं अन्य नक्सलियों के साथ रात्रि में ग्राम रेंगागोंदी के कोटवार धरमदास बघेल की हत्या कर और पर्चा फेके फिर ग्राम केजंग होते हुऐ पेरमापाल की ओर निकल गये।अनु अधिकारी पुलिस मर्दापाल सतीश भार्गव के मार्गदर्शन में पता साजी दौरान मुखबीर से मिली सूचना पर ग्राम रेंगागोंदी, आदनार, कोहकाड़ी निवासी छः व्यक्ति जो उक्त ग्राम रेंगागोंदी के कोटवार धरमदास बघेल की हत्या में सम्मलित रहे गिरफ्तार किया।

- July 3, 2024
कोटवार की हत्या में शामिल आरोपित गिरफ्तार, पहले हत्या किया फिर पर्चे फेंक कर भाग गए
- by Balram Yadu