रायपुर । अमलेश्वर के ज्वेलर सुरेंद्र सोनी हत्याकांड का अहम आरोपी अभिषेक झा अपना नाम बदल बदलकर अपराध करता रहा है। पंकज बोथरा की हत्या उसने अनुपम झा के रूप में किया था तो इस समय वह अभिषेक झा के नाम से गिरफ्तार हुआ है।एक मामले में इसने नाम बताया अनुपम उर्फ अमर पिता अवधेश जिला वैशाली। अब बता रहा है अभिषेक पिता अवध किशोर जिला मुजफ्फरपुर, जबकि इसका सही नाम पता कुछ और होगा, जो आईडी लेकर चलता होगा उसमें फर्जी नाम दर्ज होगा। ऐसे में पुलिस को वारंट कैसे तामीली में दिक्कत होगी। पिछली बार फरार हुए तौर तरीकों को देख कर पुलिस अफसरों को आशंका है कि एक समय के बाद ये फिर भागेगा। इसलिए पुलिस इसके एड्रेस को फिजिकली वैरीफाई करवा रही है।आरोपी अनुपम झा रायपुर के टिकरापारा इलाके में हुए सराफा कारोबारी पंकज बोथरा हत्याकांड का भी मुख्य आरोपी है। वह 8 जनवरी – 20 को जेल भेजा गया था । और 21-10-21 को पेशी के दौरान फरार हुआ था। रायपुर के सिविल लाइन में पुलिस अभिरक्षा से फरार होने की धाराओं में मामला दर्ज था। पुलिस इसे दोहरी सफलता बता रही है।

- October 22, 2022