सीजी मितान न्यूज़
पाटन।शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में आयोजित भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा के जूनियर वर्ग में पाटन ब्लॉक के शासकीय पूर्व माध्यमिक स्कूल दरबार मोखली की मुस्कान ने दुर्ग जिला स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया है।
ग्राम धुमा की निवासी मुस्कान महिलांगे पिता दौलत राम महिलांगे कक्षा आठवीं में पढ़ती है,विगत महीने हुए भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा में 100 में से 99 अंक प्राप्त कर दुर्ग जिले में प्रथम स्थान प्राप्त कर अंचल को गौरवान्वित किया है।
दरबार मोखली स्कूल के शिक्षकों ने मुस्कान को सम्मान पत्र व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस मौके पर विद्यालय की प्रधानाध्यापिका श्रीमती हीरा वर्मा सहित राकेश कुमार साहू श्रीमती उत्तरा साहू ज्योति बंसकार नंदकुमार आडिल जी सुनीता राव दुर्गेश सहित स्कूल के छात्र छत्राएँ मौजूद थे।