उपलब्धि : दसवीं में निहारिका गंगबेर ने हासिल किए 94.83 फीसदी अंक

मौर्यध्वज सेन
नगरी/सिहावा
बेलरगांव।शिक्षा सत्र 2023- 24 में कक्षा दसवीं का वार्षिक परिणाम हुआ जिसमें प्रयास आवासीय विद्यालय दुर्ग में अध्यनरत बेलरगांव की निहारिका गंगबेर का 94.83 प्रतिशत अंक लेकर अपने स्कूल एवं पूरे क्षेत्र का नाम रोशन किया ।
निहारिका गंगबेर पिता मनेद्र गंगबेर, प्रो.मनेद्र मशीनरी एवं बोरवेल बेलरगांव एवं माता किरन गंगबेर शिक्षिका की पुत्री है, बचपन से मेधावी रही निहारिका ने अपनी सफलता का श्रेय कठिन परिश्रम एवं लगन तथा माता-पिता एवं गुरुजनों का सहयोग को बताया ।
उनकी इस उपलब्धि पर विधायक अंबिका मरकाम सिहावा विधानसभा क्षेत्र 56 ,पूर्व विधायक डॉक्टर लक्ष्मी ध्रुव , सिहावा विधानसभा पूर्व विधायक पति श्री लखन लाल ध्रुव , कैलाश नाथ प्रजापति, अख्तर खान, असकरण पटेल, भूषण भारती, विपिन भारती, गोलू देवांगन, जितेंद्र प्रजापति, गोपेंद्र साहू, परेश साहू, युगल साहू, देवेंद्र साहू, भीखम साहू, मौर्यध्वज सेन ,नारद साहू ,गणेश साहू ,भावेश साहू ,फनीष साहू, आशुतोष चंदन ,एवं बेलर गांव क्षेत्रवासी ने शुभकामनाएं एवं उज्जवल भविष्य की ढेर सारी बधाइयां दी।