पाटन।ग्राम झीट इन दिनों खेल गतिविधि के क्षेत्र मे नई पहचान बना रही है, स्कूल गेम, ओपन गेम, खेलो इंडिया, एक भारत श्रेष्ठ भारत जैसे अनेको प्रतियोगिता के लिए यहाँ के लगातार चयनित होकर राष्ट्रीय स्तर पर राज्य का प्रतिनिधित्व करते आ रहे हैं।

इसी क्रम मे अब विश्वविद्यालयीन खेलों में भी खिलाडी अपने विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व कर रहे है, हाल मे आयोजित 16 जनवरी से 19 जनवरी तक ओडिसा ( कलाहांडी) मे आयोजित ईस्ट ज़ोन इंटर यूनिवर्सिटी के लिए झीट के 4 खिलाडियों भोजराम साहू, मनीष कुमार, ओंकार कौशिक, जितेंद्र कुमार, का चयन खो खो खेल के लिए हुआ है ।


इन खिलाडियों ने महासमुंद में आयोजित सेक्टर स्तरीय पुरुष खो खो प्रतियोगिता मे उत्कृष्ट प्रदर्शन किया था। जिसके आधार पर पंडित रविशंकर विश्व विद्यालय रायपुर पुरुष खो खो टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे। चयनित होने पर एडवेंचर स्पोर्ट्स क्लब एवम् समस्त ग्रांवासी झीट ने बधाई एवम् शुभकामनाएं दी है।







