पाटन।संस्कार पब्लिक स्कूल आमालोरी गाड़ाडीह के लिए 23/06/2023 शुक्रवार का दिन गौरवान्वित एवं उल्लासित करने वाला रहा |
आज नवोदय विद्यालय समिति द्वारा सत्र् 2023-24 के छठवीं कक्षा में प्रवेश के लिए आयोजित होने वाली जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा का परिणाम घोषित किया गया।
जिसमें संस्कार पब्लिक स्कूल के दो होनहार विद्यार्थियों ने अपनी विद्वता का परिचय देते हुए इस कठिन परीक्षा में चयनित होकर स्कूल और अपने गॉंव का नाम उज्जवल किया है।
जिनमें 5 वीं की छात्रा सृष्टि चंद्राकर पिता सुनील चंद्राकर एवं छात्र घनश्याम चंद्राकर पिता टेकराम चंद्राकर का कक्षा छठवीं की प्रवेश परीक्षा में चयन हो गया है |
अत्यंत ही हर्ष के साथ संस्कार पब्लिक स्कूल की प्राचार्या श्रीमती अर्चना शुक्ला एवं समस्त शिक्षकवृंद ने दोनों होनहार विद्यार्थियों के समस्त परिवार को इनके आने वाले उज्जवल भविष्य की कामना के साथ बधाई प्रेषित किया हैं |
