पाटन।छाटा में सार्वजनिक स्थल पर शराब पीते एक युवक पर कार्रवाई, उतई पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दी दबिश, आसपास शराब पी रहे अन्य लोग पुलिस को देख भागे
उतई। ग्राम छाटा में लगातार अवैध शराब बिक्री की शिकायत बढ़ती ही जा रही है । यहां पर करीब एक आधा दर्जन से अधिक लोग अवैध रूप से शराब बेचने का काम करते है। उतई पुलिस ने पेट्रोलिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर पहुंचे। ग्राम छाटा नहर के पास के पास शराब पीते एक व्यक्ति मिला जिसे घेराबंदी कर पकडा गया। नाम पता पुछने पर अपना नाम प्रेमिश कुमार पिता तुलसी राम खुटियारे उम्र 21 साल सा0 वार्ड क्र0 14 छाटा थाना उतई का रहने वाला बताया।। शराब पीने के संबंध में ब्रीथ एनालाईजर मशीन से चेक करने पर 41mg/100 ml एल्कोहल होना पाया गया आरोपी के कब्जे से एक पौवा सोले लिखा देशी प्लेन शराब 80 ml करीब खुली हुई कीमती 50 रू करीबन, एक डिस्पोजल गिलास मिली जिसमें शराब की गंध आ रही है । बताया जा रहा है की जिस जगह पर युवक शराब पीते पकड़ाए है वह शाराबियो का अड्डा बन गया है। जिसके कारण शाम होते ही महिलाओं का सड़क नहर पार करना मुश्किल हो जाता है। पुलिस को देखकर अन्य जो लोग शराब पी रहे थे वहा भाग गए।

- April 27, 2024