लोरमी।
मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि, दिनांक 29.10.2022 को प्रार्थिया ने थाना लोरमी में रिपोर्ट दर्ज कराया कि, डबरीपारा लोरमी निवासी रमन यादव द्वारा जबरदस्ती उसे कोटा ले जा कर जान से मारने की धमकी देते हुए अनाचार किया है, कि रिपोर्ट पर थाना लोरमी में आरोपी रमन यादव के विरुद्ध अपराध क्रमांक 764/22 धारा 366, 376, 506 भादवि का अपराध पंजीबद्ध किया गया एवं प्रकरण विवेचना में लिया गया।
आरोपी रमन यादव घटना दिनांक से फरार था जिसे प्रकरण की विवेचना के दौरान मुखबिरों की सूचना से कोटा जिला बिलासपुर से गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा।

- December 1, 2022
महिला संबंधी अपराध में मुंगेली पुलिस की कार्यवाही, दुष्कर्म के आरोपी को लोरमी पुलिस ने कोटा से किया गिरफ्तार, घटना के बाद से फरार था आरोपी
- by Balram Yadu