पंडरिया।ब्लाक अंतर्गत नदियों से अवैध रेत खनन व अवैध ईंट भट्ठों का कारोबार बड़े पैमाने पर चल रहे हैं,जिसकी शिकायत लगातार मिल रही है।इस पर नियंत्रण लगाने के लिए डिप्टी कलेक्टर व प्रभारी तहसीलदार लेखा अजगल्ले व नायब तासिलदार साकेत ने गुरुवार को कार्यवाही की।जिसमें पडकी कला के पास 2 ट्रेक्टर ईंट व 2 टेक्टर रेत जप्त किय्या गया।

डिप्टी कलेक्टर व प्रभारी तहसीलदार लेखा अजगल्ले ने बताया कि गुरुवार दोपहर रेहुंटा खुर्द के पास अवैध तरीके से रेत का परिवहन करते हुए साजन लहरे व हेमन्त देवांगन ड्राईवर द्वारा धोबघट्टी के हाफ नदी से अवैध रूप बालू (रेत) से भरा ट्रैक्टर को जप्त किया गया।वहीं ट्रेक्टर चालक अजय साहू व धर्मेंद्र साहू से ईंट से भरा ट्रेक्टर अवैध परिवहन करते हुए जप्त किया गया।उन्होने बताया कि अवैध ईंट भेट्ठों व रेत परिवहन के विरुद्ध लगातार कार्यवाही की जाएगी।
