खनिज विभाग का कार्रवाई, रेत और गिट्टी का अवैध परिवहन करते पकड़े गए तीन हाइवा, अम्लेश्वर और उतई थाना क्षेत्र में दिया दबिश


पाटन। खनिज विभाग ने आज एक बार फिर अवैध रूप से खनिज संसाधन का परिवहन करने वालों पर नकेल कसा है। गुरुवार को सुबह से ही खनिज विभाग की टीम उतई एवं अमलेश्वर थाना क्षेत्र में कई जगह पर दबिश दी । इसमें अमलेश्वर थाना क्षेत्र के ग्राम पहांदा मार्ग पर एक हाईवा को गिट्टी का अवैध परिवहन करते पकड़ा गया। जिन हाइवा पर कार्रवाई की जा रही है उसमे cg 07 b y 5308 शामिल है। वही दो हाइवा को अवैध परिवहन करते हुए मर्रा मटंग रोड पर कार्रवाई की गई। जिन हाइवा पर कारवाई को गई है उनमें cg 04 m e 9060 , cg 07 b r 6484 शामिल है। खनिज विभाग आगे भी कार्रवाई कर रही है । तीनों गाड़ी को संबंधित थाने में खड़ी कराई गई है।
कलेक्टर , जिला खनिज अधिकारी एवं एसडीएम पाटन के निर्देश पर खनिज विभाग की टीम लगातार क्षेत्र में दबिश दे रहे हैं । अवैध रूप से परिवहन एवं उत्खनन करने वालों पर लगातार कार्रवाई कर रही है आज सुबह से ही खनिज विभाग की टीम ने कार्रवाई की है। सभी एक गाड़ी को उतई थाना में तथा दो गाड़ी को अम्लेश्वर थाना में खड़ी कर खनिज विभाग कार्रवाई कर रही है।