गांजा तस्कर के विरूद्ध कार्यवाही, नीले रंग के कालेज बैग में छिपाकर लाया था गांजा, 4.284 कि.ग्रा. गांजा जप्त

   दुर्ग।  नशे के विरूद्ध अभियान के अन्तर्गत आज सूचना प्राप्त हुई कि मेन रोड हरदी मोड़, ग्राम नंदिनी खुंदनी में एक व्यक्ति नीले रंग के कालेज बैग में गांजा छिपाकर रखा  था। इस सूचना पर तत्काल पुलिस टीम द्वारा मौके पर पहुंचकर घेराबंदी कर संदिग्ध को पकड़ा गया, पूछताछ पर अपना नाम कृष्णा ठाकुर, केम्प-1 छावनी का होना बताया। आरोपी के पास रखे नीले रंग के बैग की तलाशी लेने पर बैग के अंदर प्लास्टिक के थैले में 4.284 कि.ग्रा. मादक पदार्थ गांजा कीमती 40000/- रूपये को विधिवत् जप्त कर आरोपी को थाना नंदिनी नगर के अप.क.-90/2025 धारा 20 (ख) नारकोटिक्स एक्ट के अन्तर्गत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।

         उक्त कार्यवाही में निरीक्षक मनीष शर्मा, थाना प्रभारी नंदिनी नगर, सउनि भीखम साहू, सउनि सूरजभान यादव, प्र.आर. विजय सिंह, आर. नागेन्द्र साहू, शैलेन्द्र कुशवाहा, शशि यादव, मानिकचंद एवं असलम खान की भूमिका उल्लेखनीय रही ।

आरोपी –
कृष्णा ठाकुर उम्र 19 वर्ष, वार्ड नम्बर 38 सुभाष नगर केम्प-1 छावनी ।