पानी चोरी करने वाले पर कार्रवाई, पी एच ए विभाग ने जप्त किया टुल्लू पंप, पाटन ब्लॉक के इस गांव का मामला


पाटन।  ग्राम पंचायत तर्रा में लंबे समय से चल रही पानी की चोरी के खिलाफ आखिरकार कार्रवाई शुरू हो गई है। ग्राम पंचायत को कई शिकायतें मिल रही थीं कि गांव के ही कुछ असामाजिक तत्व नल जल योजना के तहत दिए जा रहे पेयजल को टुल्लू पंप लगाकर चोरी कर रहे हैं। इस वजह से अन्य ग्रामीणों को पर्याप्त मात्रा में पानी नहीं मिल पा रहा था, जिससे उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था।

इन समस्याओं से तंग आकर ग्राम पंचायत तर्रा ने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी (PHE) विभाग को पत्र लिखकर इस गंभीर समस्या से अवगत कराया।

इसके परिणामस्वरूप, PHE विभाग की कर्मचारी सुश्री खुशबू और सुश्री डॉली साहू तथा ग्राम पंचायत तर्रा के सरपंच  विपिन चंद्राकर, उपसरपंच राकेश चंद्राकर, पंच रामानंद चंद्राकर, गोकर्ण ठाकुर,  कुलदीप वा अन्य पंचगण ने संयुक्त रूप से पानी चोरी करने वाले अपराधियों के घरों का दौरा किया। टीम ने मौके पर जाकर मुआयना किया और उन्हें टुल्लू पंप जब्त करने की अंतिम चेतावनी भी दी।

ग्राम पंचायत और PHE विभाग की इस संयुक्त कार्रवाई से ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है। उन्हें उम्मीद है कि इस सख्त कदम के बाद गांव में पानी की चोरी पर लगाम लगेगी और सभी ग्रामीणों को समान रूप से पेयजल उपलब्ध हो सकेगा। ग्राम पंचायत ने यह भी स्पष्ट किया है कि भविष्य में यदि कोई भी व्यक्ति पानी चोरी करते हुए पाया जाता है तो उसके खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।