पंडरिया। ब्लाक के ग्राम केशलमरा में अवैध बोर खनन करते हुए बोर गाड़ी पर जप्ती की कार्यवाही की गई।अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पंडरिया को बुधवार सुबह अवैध बोर खनन की शिकायत प्राप्त हुई थी।sdm के निर्देश पर नायब तहसीलदार संजय मोध्या द्वारा ग्राम केशलमरा जाकर बोर खनन की जांच की गई।जहाँ बोर वाहन KA 01M7288 द्वारा बिना अनुमति के बोर खनन किया जा रहा था।नायब तहसीलदार श्री मोध्या ने बताया कि बोर गाड़ी को जप्त कर कुंडा थाना को सुपुर्द किया गया है।उन्होंने बताया कि उच्च अधिकारियों के निर्देश पर आगे की कार्यवाही की जाएगी।
