लकड़ी से भरी मेडाडोर पर कार्रवाई, आर टी ओ ने थाना में गाड़ी खड़ी कराई, फारेस्ट विभाग और राजस्व विभाग को अभी तक सूचना ही नही दी गई, आखिर आगे क्या होगी कार्रवाई इसे लेकर क्षेत्र में चर्चा होने लगी


पाटन। जामगांव आर क्षेत्र में आर टी ओ ने दबिश है। लकड़ी के गोले से भरी एक मेटाडोर को रोककर पूछताछ किया गया।।इसके बाद उक्त वाहन को जाम गांव आर थाना में खड़ी कराई गई है। जामगांव आर थाना से मिली जानकारी के अनुसार गाड़ी क्रमाक सीजी 07 CA 9428 आरटीओ विभाग के द्वारा थाना को सुपुर्द किया गया है। जिस पर कार्रवाई की जा रही है।  आपको बता दे दक्षिण पाटन में लकड़ी का अवैध कारोबार लंबे समय से चल रहा है ।
ना ही वन विभाग और न ही राजस्व विभाग की  अभी तक कोई कार्रवाई सामने आई है । गाड़ी में भारी मात्रा में कौहा और अन्य प्रजाति के लकड़ी भरी हुई है । अब इसमें कार्रवाई आर टी ओ करेगा या फारेस्ट विभाग या फिर राजस्व विभाग इसे लेकर शंसय बरकरार है।।आरटीओ ने गाड़ी जिस क्षेत्र में पकड़ी है अभी तक क्षेत्र के नायब तहसीलदार को कोई  इसकी जानकारी नहीं है। अब देखना यह है की आगे  कार्यवाही होती है की नही ।