जशपुर। कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में मंगलवार को कलेक्टर डॉ रवि मित्तल की अध्यक्षता में गोधन न्याय योजना की समीक्षा बैठक आयोजित हुई। बैठक में कलेक्टर ने गाेठानों में नियमित रूप से गोबर खरीदी, वर्मी कम्पोस्ट निर्माण, खाद विक्रय के संबंध में विस्तार से जानकारी लेकर योजना के प्रभावी क्रियान्वयन करने के निर्देश दिए। उक्त कार्यों में लापरवाही पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी भी दी है।
कलेक्टर ने शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के गोठानों की स्थिति, गोबर खरीदी, निर्मित जैविक खाद, टाका भराव, विक्रय हुए खाद की गोठान वार जानकारी लेते हुए सभी गोठानों में नियमित रूप से गोबर खरीदी करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। आवर्ती चराई के गोठान में भी गोबर खरीदी, खाद निर्माण में तेजी लाते हुए स्थिति में सुधार लाने कहा। उन्होंने कहा कि गोधन न्याय योजना प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है। इसके संचालन में किसी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए।
इसके लिए सभी गोठानों मे गोबर क्रय, खाद निर्माण और वर्मी खाद के विक्रय में किसी प्रकार की ढिलाई न बरती जाए। साथ ही कार्य में लापरवाही बरतने वाले अधिकारी कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया। इस अवसर पर जिपं सीईओ जितेंद्र यादव, डीएफओ जितेंद्र उपाध्याय, उपसंचालक कृषि विभाग, समस्त जनपद सीईओ, सीएमओ नगरीय निकाय और पशुपालन, सहकारी समिति, नोडल अधिकारी अपेक्स बैंक सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।