राकेश सोनकर
कुम्हारी । ईमलीडीह राजेंद्रनगर रायपुर निवासी विशाल तांडी उम्र 23 साल दिनांक 22-11-2021 को अपने भतीजी की शादी में भिलाई 03 गया था। उनके लिखाए रिपोर्ट अनुसार रात्रि 12:00 बजे उनके रिश्तेदार का गाड़ी खराब हो जाने से उनके रिश्तेदार ने फोन कर उन्हें खारून नदी के पास बुलाया उन्होंने तुरंत अपने एक्टीवा TVS क्रमांक CG-04-NB-3418 कीमती 10000 रूपये में सवार होकर भिलाई 03 से खारून नदी कुम्हारी आया, उन्होंने मंदिर के पास सड़क पर अपनी एक्टिवा गाड़ी खड़ी कर टायलेट चला गया, टायलेट से वापस आकर देखा तो जहाँ उन्होंने अपनी गाड़ी खड़ा किया था वहां पर उनका गाड़ी नही था। उन्होंने आननफानन में रिस्तेदारों को फोन लगा कर गाड़ी चोरी होने की सूचना दी । उनके द्वारा थाने में रिपोर्ट दर्ज भी कराया गया जिनके अनुसार गाड़ी उनकी मां पार्वती तांडी के नाम पर रजिस्टर है। घटना के बारे में फोन से चाचा देवा तांडी को बताया तथा कुम्हारी थाने में चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई।
