अपर मुख्य सचिव सुब्रत साहू ने किया कुम्हारी स्थित आदर्श गौठान का निरीक्षण, स्व-सहायता समूहों द्वारा निर्मित वस्तुओं का किया अवलोकन

राकेश सोनकर

कुम्हारी । अपर मुख्य सचिव सुब्रत साहू छत्तीसगढ़ शासन एवं दुर्ग कलेक्टर सर्वेश्वर नरेंद्र भूरे ने बुधवार को नगर पालिका कुम्हारी क्षेत्र अंतर्गत वार्ड क्रमांक 3 स्थित आदर्श गौठान का निरीक्षण कर जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने स्व-सहायता समूहों द्वारा गौठानों में संचालित विभिन्न आजीविकामूलक गतिविधियों का अवलोकन भी किया और स्व सहायता समूह के सदस्यों से चर्चा कर उन्हें आय मूलक गतिविधियां संचालित करने प्रोत्साहित भी किया। इस दौरान कुम्हारी नगर पालिका मुख्य अधिकारी जितेंद्र कुशवाहा ने संयुक्त रूप से पहुंचे साहू व दुर्ग कलेक्टर सर्वेश्वर नरेंद्र भूरे की अगवानी करते हुए बताया की गौठान में राष्ट्रीय आजीविका मिशन के तहत स्व-सहायता समूह के सदस्यों द्वारा निर्मित आयमुलक व गोधन न्याय योजना के तहत खरीदे गए गोबर व उत्पादित वर्मी कम्पोस्ट की उचित प्रबंधन की जानकारी दी। उन्होंने वहां खरीदे गए गोबर से निर्मित वर्मी कम्पोस्ट खाद, गोबर के कंडे, लकड़ी, दिए, निर्माण को बताया यही नही कुम्हारी के शीतल स्व-सहायता समूह के सदस्यों द्वारा निर्मित दोना पत्तल, अगरबत्ती बनाने की विधि को भी बताया, समूहों द्वारा वेस्ट मटेरियल से बनाये विभिन्न सजावटी समान एवं उपयोगी वस्तुओं को भी दिखाया। आगे मुख्य अधिकारी जितेंद्र कुशवाहा ने बताया कि वर्मी कंपोस्ट के विक्रय से लगभग 4.45 लाख रुपये आय प्राप्त हुई है। निरीक्षण के दौरान आये अधिकारियों को मार्केटिंग के लिए लक्ष्मीरथ ई- रिक्शा के माध्यम से नगर के गली मोहल्लों में बिक्री के लिए ले जाने की उचित प्रबंधन से भी अवगत कराया गया। गौठान निरीक्षण में अपर सचिव सुब्रत साहू ने केला बाड़ी, आम बगीचा सहित गौठान में वर्मी खाद उत्पादन व केंचुआ उत्पादन की जानकारी ली। वहीं निरीक्षण के दौरान श्री साहू ने नगर पालिका द्वारा स्थापित दोना, पत्तल, अगरबत्ती, गोबर के लकड़ी बनाने की मशीनों का अवलोकन भी किया और इसे अधिक से अधिक उपयोग में लाने के निर्देश दिए। उन्होंने स्वसहायता समूह द्वारा किए जा रहे केला उत्पादन का अवलोकन किया। उन्होंने सब्जी उत्पादन हेतु उद्यानिकी विभाग से तकनीकी मार्गदर्शन दिलाने के निर्देश गौठान प्रबंधन समिति को दिए व उत्पादों को सीमार्ट के माध्यम से विक्रय किये जाने की बात की। इस अवसर पर अपर सचिव सुब्रत साहू छत्तीसगढ़ शासन दुर्ग कलेक्टर सर्वेश्वर नरेंद्र भूरे मुख्यमंत्री ओएसडी मनीष बंछोर एसडीएम बृजेश क्षत्रीय, अहिवारा नयाब तहसीलदार अजीत चौबे, नगर पालिका उपाध्यक्ष के रवि कुमार, नगर पालिका मुख्य अधिकारी जितेंद्र कुशवाहा, इंजीनियर रेवती रमन शर्मा, दुशान्त सिंग, गौरव केशरवानी सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहें।

कुम्हारी नगर के विभिन्न मोहल्लों में बिकेंगी स्वसहायता समूहों द्वारा निर्मित वस्तुएं

आदर्श गौठान में राष्ट्रीय आजीविका मिशन के तहत 7 स्वसहायता समूहों द्वारा निर्मित विभिन्न प्रकार के वस्तुएं अब कुम्हारी के गली मोहल्लों में बिकेंगी, इनके लिए नगर पालिका परिषद द्वारा समूहों को लक्ष्मी रथ नामक ई रिक्शा उपलब्ध कराया गया है। जिसमें समूह द्वारा आय मूलक वस्तुएं खिलौने, बैग, झूमर, साबुन, दोना पत्तल, गोबर के दिये लकड़ी, सजावटी समान, जैविक खाद, अगरबत्ती इत्यादि वस्तुएं शामिल है।

गोधन न्याय योजना के उचित प्रबंधन पर मुख्यमंत्री से मिला सम्मान

कुम्हारी नगर पालिका परिषद को गोधन न्याय योजना के उचित प्रबंधन पर रायपुर में आयोजित “स्वच्छता हैट्रिक महोत्सव” में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के द्वारा कुम्हारी नगर पालिका को “गोधन न्याय योजना” के तहत राज्य में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने पर सम्मानित किया गया है

जीविकोपार्जन के लिए लगे अत्याधुनिक मशीने

आदर्श गौठान में नगर पालिका द्वारा स्थापित दोना, पत्तल, अगरबत्ती, व गोबर के लकड़ी बनाने की अत्याधुनिक मशीनें लगाई गई जिससे प्रतिदिन समूह के महिलाओं की आय में वृद्धि हो रही है।

गोबर से निर्मित उत्पादों के बिक्री से 4.45 लाख रुपये की लाभ

नगर पालिका परिषद अधिकारी द्वारा एक रिपोर्ट में जानकारी दी गई कि गौठान में कुल 4965.65 क्विंटल गोबर की खरीदी की गई जिसमें 462.60 क्विंटल गोबर से बने उत्पादों को बेचकर 4.45 लाख रुपये की लाभ प्राप्त किया गया ।